हल्द्वानी:नशा तस्करी पर रोक लगाने के लिए पुलिस की ओर से लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में काठगोदाम पुलिस ने 2 चरस तस्करों को गिरफ्तार किया है. तलाशी के दौरान पुलिस को तस्करों के पास से मौके से 3 किलो 800 ग्राम चरस बरामद हुई है. दोनों तस्करों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
काठगोदाम थाना प्रभारी विमल मिश्राने बताया कि मुखबिर की सूचना पर हैड़ाखान रोड पर चेकिंग अभियान चलाया गया था. इस दौरान वाहन से आ रहे एक युवक की जब तलाशी ली गई, तो उसके पास से 3 किलो 600 ग्राम चरस बरामद किया गया. पुलिस की पूछताछ में तस्कर ने अपना नाम नारायण परगाई बताया है, जो थाना मुक्तेश्वर का रहने वाला है. वहीं, पकड़ी गई चरस की कीमत 4 लाख रुपए आंकी जा रही है. तस्कर ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वो पहाड़ों से चरस खेप लाकर हल्द्वानी में सप्लाई करता था.