रामनगर:हल्दुआ क्षेत्र में पुलिस ने देर रात दो आरोपियों को 128 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पकड़ी गई स्मैक की कीमत लगभग 5 लाख आंकी जा रही है. वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 10 लाख रुपये से ज्यादा की बताई जा रही है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.
बता दें कि, पुलिस ने दो तस्कर प्रवेश पुत्र मोहम्मद हनीफ व मोहम्मद अनस पुत्र अहमद हसन निवासी जसपुर उधम सिंह नगर को गिरफ्तार किया है. जानकारी देते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि देर रात रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में चौकी पीरुमदारा पुलिस द्वारा अभियुक्त गणों को हल्दुआ के पास 128 ग्राम अवैध स्मैक परिवहन करते हुए मय मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.