रामनगर:पुलिस ने 28 फरवरी को एक डॉक्टर से मोबाइल लूटने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों से लूटी गई मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन बरामद कर लिया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया है.
बता दें, 28 फरवरी को बाइक सवार तीन युवकों ने रामनगर के ईदगाह निवासी डॉ. एके राजा का मोबाइल लूट लिया था. ऐके राजा पैदल अपने घर को जा रहे थे. तभी बाइक सवारों ने डॉक्टर के पीछे से आकर हाथ से मोबाइल छीनकर फरार हो गए थे. शिकायत मिलते ही पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की शिनाख्त में जुट गई थी.