नैनीताल: एक दिन पहले बूचड़खाना क्षेत्र में 200 रुपए को लेकर दो पक्षों के झगड़े में घायल हुए पांच लोगों में से गुरुवार को शामिन की इलाज के दौरान मौत हो गई. शामिन की हत्या के मामले में पुलिस ने दूसरे पक्ष के दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
बता दें कि बुधवार को नैनीताल के बूचड़खाना क्षेत्र में 200 रुपए की मामूली बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था. बाद में ये विवाद मारपीट और खून-खराबे में बदल गया था. इस झगड़े में दोनों पक्षों के पांच लोग घायल हुए थे. जिन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान गुरुवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने दूसरे पक्ष के साहिल और आरिफ को गिरफ्तार किया है. साहिल और आरिफ के खिलाफ हत्या समेत कई विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.