हल्द्वानी:पुलिस ने बीते दिनों सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष अजय राजौर से मारपीट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजने की तैयारी कर रही है.
बता दें कि दर्जाधारी राज्य मंत्री व सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष अजय राजोर 20 सिंतबर को अज्ञात बदमाशों ने मारपीट की थी. जिसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मांग को लेकर नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया था. वहीं, पुलिस ने आज मारपीट करने वाले दोनों आरोपियों को सितारगंज रोड से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पुलिस संबंधित धाराओं में केस दर्ज करते हुए जेल भेजने की तैयारी कर रही है. पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पराशर का कहना है की दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.