उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कालाढूंगी में पुलिस ने दबोचे तीन चोर, लाखों के चोरी के सामान बरामद

कालाढूंगी में पुलिस ने तीन आरोपियों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपियों का नाम गुरप्रीत सिंह, कुलदीप और सतपाल सिंह है.

kaladhungi news
चोर गिरफ्तार

By

Published : Jul 26, 2020, 10:31 PM IST

कालाढूंगीःपुलिस ने कालाढूंगी में स्टॉक रूम और एक घर में हुए चोरी का खुलासा कर दिया है. मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मौके पर आरोपियों के पास से भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद हुआ है. वहीं, पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.

कालाढूंंगी में तीन चोर गिरफ्तार.

जानकारी के मुताबिक, बीते 23 जुलाई को ग्रेट वालिया और जीतू कंबोजन ने थाना कालाढूंगी में एक तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान उनके स्टॉक और घर में चोरी हुई है. जिसके तहत चोरों ने स्टॉक का ताला और घर का ग्रिल काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था.

ये भी पढ़ेंःतीन बच्चों की मां प्रेमी संग फुर्र, पकड़े जाने पर पति और बच्चों को पहचानने से इनकार

वहीं, तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई थी. इसी कड़ी में बीते रोज तीन आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए. मौके पर आरोपियों के पास से 2 एसी, 1 पानी की मोटर, 1 इनवर्टर, 1 इनवर्टर की बैटरी, 3 पंखे, 1 एयर गन, 5 कुर्सियां, 1 गैस सिलेंडर समेत चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद किया है.

आरोपियों के नाम-

  • गुरप्रीत सिंह, निवासी-बंदरजुड़ा बैलपड़ाव.
  • कुलदीप, निवासी- इत्तवा बन्नाखेड़ा बाजपुर, उधमसिंह नगर.
  • सतपाल सिंह, निवासी- पत्तापानी, बैलपड़ाव.

वहीं, कोतवाल दिनेश नाथ महंत ने बताया कि आरोपियों के पास से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया गया है. जिसकी कीमत तकरीबन 2 लाख रुपये है. सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details