कालाढूंगी: पुलिस ने सट्टा लगा रहे तीन सटोरियों को गिरफ्तार किया है. मुखबिर की सूचना पर वाहन चेंकिग के दौरान आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा. आरोपियों के पास से 11510 रुपए नकद, सात मोबाइल, 11 रजिस्टर, 1093 सट्टा के पन्ने और 98 पर्चे खाली बरामद किए गए है. पुलिस ने सटोरियों पर विभिन्न धाराओं में कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं.
बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल सुनील कुमार मीणा के निर्देश पर पुलिस द्वारा जनपद में लगातार नशा और सट्टे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत पुलिस ने एक कार में सट्टा लगाते हुए तीन सटोरियों को गिरफ्तार किया है.
मुखबिर की सूचना अपर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव और क्षेत्राधिकारी पंकज गैरोला के निर्देशन में पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा बोर पुल पर वाहन चेकिंग के दौरान एक कार को रोका गया. जिसमें रोहित सक्सेना, सौरभ वर्मा और जितेंद्र सिंह को सट्टा लगाते पाया गया. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.