उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

हल्द्वानी पुलिस ने नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गिरोह में शामिल तीन लोगों को जयपुर से गिरफ्तार किया है.

police
ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़

By

Published : Dec 12, 2020, 5:46 PM IST

हल्द्वानी :कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर तीन लोगों को जयपुर से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी पहले से वांछित अपराधी थे. इन आरोपियों पर पुलिस ने ईनाम भी घोषित किया था.


साल 2018 में गिरफ्तार तीनों शातिर आरोपी हल्द्वानी निवासी एक युवक से नौकरी दिलाने के नाम पर ₹900000 की धोखाधड़ी की थी. पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह धोनी ने बताया कि यह लोगों को नौकरी के नाम पर ठगी का शिकार बनाने के बाद मलेशिया और दुबई भाग जाते थे, और मौज मस्ती के बाद वापस लौट फिर से ठगी करना शुरू कर देते थे.

ये भी पढ़ें :हाईकोर्ट के न्यायिक अधिकारियों का तबादला, कई अफसर हुए इधर से उधर

पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि अब तक यह कई लोगों से नौकरी के नाम पर ठगी कर चुके हैं. जिसमें 60 से 70 लाख रुपए की ठगी का मामला प्रकाश में आया है, लेकिन यह अपराध करने के बाद पहली बार पकड़े गए हैं. पुलिस ने इन आरोपियों को जयपुर से गिरफ्तार कर हल्द्वानी लेकर आई है. गिरफ्तार आरोपियों में एक युवक और दो महिला शामिल है. वहीं, गैंग में शामिल युवक जयपुर और महिला उत्तराखंड की रहने वाली है. फिलहाल, पुलिस तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details