हल्द्वानी: नैनीताल जिले में पुलिस की ओर से नशे के खिलाफ लगातार अभियान चला कर नशे के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. हल्द्वानी के थाना चोरगलिया क्षेत्र के जंगलों के बीच कच्ची शराब बनाई जा रही थी. तभी मौके पर पहुंची पुलिस ने शराब बनाते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. साथ ही शराब बनाने की भट्टियों और उपकरणों सहित करीब पांच हजार लीटर लहन मौके पर नष्ट की गई. 45 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई है.
थानाध्यक्ष संजय जोशी ने चोरगलिया क्षेत्र पुलिस की टीम के साथ मिलकर नशे के कारोबार के खिलाफ अभियान चलाया. इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि चोरगलिया के घने जंगलों के बीच तपस्या नाले के पास कच्ची शराब बनाई जा रही है. तभी पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर करीब 45 कच्ची शराब जब्त की. वहीं, पुलिस ने भट्टियों, शराब बनाने के उपकरणों और 5,000 लीटर लाहन को मौके पर ही नष्ट किया.