उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार

हल्द्वानी में पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी पूर्व में भी स्मैक तस्करी के मामले में जेल जा चुका है.

तस्कर गिरफ्तार
तस्कर गिरफ्तार

By

Published : May 20, 2021, 9:45 AM IST

हल्द्वानी:शहर में स्मैक का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस लगातार नशे के खिलाफ अभियान चला रही है. अभियान के तहत पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से 6 ग्राम स्मैक और 16 सौ रुपये नगदी सहित एक मोबाइल मिला है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी पूर्व में भी स्मैक तस्करी के मामले में जेल जा चुका है.

वनभूलपुरा थाना प्रभारी प्रमोद पाठक ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर एक मिठाई के दुकान के पास जब आरोपी की तलाशी ली गई तो उसके पास से करीब 6 ग्राम स्मैक और 16 सौ रुपए बरामद किए गए. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी का नाम मोहम्मद सलीम, निवासी लाइन नंबर-11 आजाद नगर है.

पढ़ें:निजी क्षेत्र के कर्मी की कोरोना से मौत होने पर परिवार को मिलेगा सात लाख का बीमा

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वे स्मैक उत्तर प्रदेश से लाकर यहां बेचने का काम करता है. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी स्मैक के कारोबार में पूर्व में भी जेल जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details