हल्द्वानी: मुखानी थाना पुलिस की ओर से नशे पर रोक लगाने के लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान संयुक्त टीम ने कार सवार एक तस्कर को गिरफ्तार किया. तलाशी के दौरान तस्कर के पास से 8 किलो चरस बरामद हुई. पकड़ी गई चरस की कीमत 50 लाख रुपए के आसपास आंकी जा रही है.
SP सिटी जगदीश चंद्र ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने चंबल पुल के पास चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान एक कार को रोक कर उसकी तलाशी ली गई तो कार में से 8 किलो चरस बरामद हुआ. पुलिस की पूछताछ में चरस तस्कर ने अपना नाम किशोर पलाडिया बताया है, जो भीमताल का रहने वाला है. तस्कर की कार को सीज कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: घर में घुसकर युवती पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला, फिर जंगल में जाकर खाया जहर