उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में छूटी नौकरी तो बन गया तस्कर, पुलिस ने 50 लाख की चरस के साथ पकड़ा - हल्द्वानी हिंदी समाचार

पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने एक तस्कर को 8 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई चरस की कीमत 50 लाख रुपए से अधिक आंकी जा रही है.

Haldwani
पुलिस ने चरस तस्कर को किया गिरफ्तार

By

Published : Aug 20, 2021, 8:31 PM IST

हल्द्वानी: मुखानी थाना पुलिस की ओर से नशे पर रोक लगाने के लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान संयुक्त टीम ने कार सवार एक तस्कर को गिरफ्तार किया. तलाशी के दौरान तस्कर के पास से 8 किलो चरस बरामद हुई. पकड़ी गई चरस की कीमत 50 लाख रुपए के आसपास आंकी जा रही है.

SP सिटी जगदीश चंद्र ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने चंबल पुल के पास चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान एक कार को रोक कर उसकी तलाशी ली गई तो कार में से 8 किलो चरस बरामद हुआ. पुलिस की पूछताछ में चरस तस्कर ने अपना नाम किशोर पलाडिया बताया है, जो भीमताल का रहने वाला है. तस्कर की कार को सीज कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: घर में घुसकर युवती पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला, फिर जंगल में जाकर खाया जहर

SP सिटी जगदीश ने बताया कि पुलिस के पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो रुद्रपुर सिडकुल में नौकरी करता था. लॉकडाउन में उसकी नौकरी छूट गई, जिसकी वजह से वो बेरोजगार हो गया. इसके बाद वो चरस तस्करी के धंधे से जुड़ गया. आरोपी ने बताया कि वो पहाड़ों से चरस लाकर इसे हल्द्वानी और उसके आसपास के इलाकों में सप्लाई किया करता था.

ये भी पढ़ें: थराली में महिलाओं के झगड़े का वीडियो वायरल, मामूली बात पर हो गई दे दनादन

वहीं, एसपी सिटी ने कहा कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही ये भी पता लगाया जा रहा है कि आरोपी किन-किन लोगों को चरस की सप्लाई करता था. इसके अलावा आरोपी का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि नशा तस्करों पर रोक लगाने के लिए पुलिस का चेकिंग अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details