उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में पुलिस ने नशा तस्कर को किया गिरफ्तार, कम समय में बनना चाहता था अमीर - Police arrested smack smuggler

पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने दस लाख की स्मैक के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह कम समय में ज्यादा पैसे कमाने के लिए तस्करी के काम को करता था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 12, 2023, 1:36 PM IST

हल्द्वानी: नैनीताल पुलिस ने इन दिनों नशे के खिलाफ अभियान चला रखा है. अभियान के तहत पुलिस ने 24 घंटे के भीतर दूसरे स्मैक तस्करी का भंडाफोड़ किया है. पुलिस टीम ने करीब 10 लाख रुपए के स्मैक के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस तस्कर से पूछताछ में जुटी है.

एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने बताया कि शहर के मुखानी थाना पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसके कब्जे से 110 ग्राम स्मैक बरामद बरामद किया गया है. पकड़े गए स्मैक की कीमत करीब दस लाख रुपए आंकी जा रही है. एसएसपी ने बताया कि पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान गैस गोदाम रोड पर पर एक व्यक्ति को रोककर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके बैग से 110 ग्राम स्मैक बरामद की गई. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम कैलाश शर्मा उर्फ चीमा, निवासी अंबिका धर्म कांटा मोतीनगर हल्द्वानी बताया है.
पढ़ें-रुद्रपुर में 10 लाख की स्मैक के साथ यूपी का तस्कर गिरफ्तार, ये थे ग्राहक

वह पिछले काफी दिनों से स्मैक की तस्करी कर रहा था. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि स्मैक को वह आनंद चंद्रवंशी निवासी खिचड़ी मोहल्ला हल्द्वानी से खरीद कर लाता है, जहां छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई करने का काम करता है. आरोपी ने बताया कि स्मैक से अधिक पैसे कमाने के लालच में वो ये काम करता है. एसएसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी के साथ-साथ स्मैक सप्लाई करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details