हल्द्वानी: बनभूलपुरा पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार (Smack smuggler arrested in Haldwani) किया है. जिसके कब्जे से एक लाख से अधिक के स्मैक बरामद की गई है. आरोपी हल्द्वानी के बनभूलपुरा का रहने वाला है. बनभूलपुरा पुलिस ने कहा नशे के खिलाफ आगे भी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.
हल्द्वानी में तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे, एक लाख से अधिक की स्मैक बरामद
हल्द्वानी में एक स्मैक तस्कर गिरफ्तार(Smack smuggler arrested in Haldwani) किया गया है. स्मैक तस्कर से 10.45 ग्राम स्मैक बरामद(Smack recovered in Haldwani) हुई है. इस स्मैक की कीमत ₹100000 से अधिक की बताई जा रहा है.
बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि स्टेशन रोड स्थित एक मेडिकल स्टोर के बाहर युवक को रोककर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 10.45 ग्राम स्मैक बरामद हुई. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका नाम शराफत हुसैन ढोलक बस्ती हल्द्वानी है.
पढ़ें-भाजपा प्रवक्ता के नाम पर महिला से ठगे हजारों रुपए, पुलिस के उड़े होश
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि स्मैक को उत्तर प्रदेश के बहेड़ी से लाकर यहा सप्लाई करने का काम करता था. पूछताछ में पता चला कि आरोपी पूर्व में भी नशे की तस्करी में जेल जा चुका है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. पकड़ी गई स्मैक की कीमत ₹100000 से अधिक की बताई जा रहा है.