हल्द्वानी:पुलिस लगातार नशे के खिलाफ चेकिंग अभियान चला रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि तस्कर के पास से 8 ग्राम स्मैक बरामद की गई है. वहीं आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी अमित नेगी काठगोदाम के दमुआढुंगा क्षेत्र का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि पकड़ा गया आरोपी पूर्व में भी स्मैक की तस्करी में जेल जा चुका है. बताया जा रहा है कि आरोपी स्मैक को उत्तर प्रदेश से लाकर यहां पर बेचा करता है.