हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के बिंदुखत्ता इलाके से 20 अगस्त को चोरी हुई बोलेरो गाड़ी को पुलिस ने बरामद कर लिया (Lalkuan Bolero theft case) है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया (Police arrested person) है. आरोपी कोई और नहीं, बल्कि गाड़ी मालिक का छोटा भाई ही है. उसने ही अपने बड़े भाई की बोलेरो गाड़ी चुराई (accused arrested in theft case) थी.
पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बिन्दूखत्ता खैरानी विकासपुरी निवासी मदन राम आर्य ने लालकुआं कोतवाली में बोलेरो गाड़ी चोरी होने को लेकर मामला दर्ज कराया था. आर्य ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसने अपनी बोलेरो गाड़ी 20 अगस्त को घर के बाहर खड़ी की थी, जिसको किसी ने चुरा लिया. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू की है.
पढ़ें-झाड़ियों में पड़ा मिला दो साल की मासूम का शव, धारदार हथियार से गला रेतने के निशान
लालकुआं कोतवाली प्रभारी डीआर वर्मा के नेतृत्व में टीम का गठन का गठन किया गया. टीम ने चोर की तलाश में इलाके में लगी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और अपने मुखबिरों को भी एक्टिव किया. चोरी के 36 घंटे बाद पुलिस बोलेरो की तलाश में दिल्ली पहुंची और वहां से गाड़ी बरामद की.
पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिनव चौधरी ने बताया कि पुलिस ने बोलेरो चोरी के मामले में पीड़ित मदन राम आर्य के भाई विरेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया है. विरेंद्र कुमार को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में बीआईटीटी तिराहा दादरी के पास से गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वहां बोलेरो मलिक मदन राम आर्य का छोटा भाई है और नशे के आदी होने के चलते उसने भाई के घर से बोलेरो चोरी की थी, जिसे वो दिल्ली ले जा रहा था. पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि आरोपी 2014 में भी चोरी की वारदात में जेल जा चुका है. आरोपी पर पूर्व में लालकुआं कोतवाली में तीन अन्य मुकदमे और पंजीकृत हैं.