कालाढूंगी:तीन दिन पहले बरहैनी रेंज के वनकर्मी की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. कालाढूंगी पुलिस ने आरोपी को बीती रात बरहैनी चौकी के पास से गिरफ्तार किया. वहीं, पुलिस ने कहा कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा कर लिया है और कोर्ट में पेश किया जाएगा.
बता दें कि तीन दिन पहले तराई केंद्रीय वन प्रभाग के बरहैनी रेंज में वन तस्करों और वन विभाग के गश्ती दल के बीच मुठभेड़ हुई थी. जिसमें वाचर बहादुर सिंह चौहान की गोली लगने से मौत हो गई थी. जबकि इस मुठभेड़ में दूसरा वनकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसका इलाज हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा है.