उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वनकर्मी के हत्यारे को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज

तीन दिन पहले बरहैनी रेंज के वनकर्मी की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

वनकर्मी का हत्यारा गिरफ्तार.

By

Published : Jun 26, 2019, 3:06 PM IST

कालाढूंगी:तीन दिन पहले बरहैनी रेंज के वनकर्मी की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. कालाढूंगी पुलिस ने आरोपी को बीती रात बरहैनी चौकी के पास से गिरफ्तार किया. वहीं, पुलिस ने कहा कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा कर लिया है और कोर्ट में पेश किया जाएगा.

वनकर्मी का हत्यारा गिरफ्तार.

बता दें कि तीन दिन पहले तराई केंद्रीय वन प्रभाग के बरहैनी रेंज में वन तस्करों और वन विभाग के गश्ती दल के बीच मुठभेड़ हुई थी. जिसमें वाचर बहादुर सिंह चौहान की गोली लगने से मौत हो गई थी. जबकि इस मुठभेड़ में दूसरा वनकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसका इलाज हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा है.

पढ़ें:केदारनाथ: डेढ़ महीने में 7.50 लाख से ज्यादा यात्रियों ने किए बाबा के दर्शन, हर दिन बन रहा नया रिकॉर्ड

वहीं, कालाढूंगी थाना इंचार्ज संगीत टम्टा ने कहा कि पकड़ा गया आरोपी करन सिंह बाजपुर का रहने वाला है. उन्होंने कहा कि पूछताछ में करन ने अपने और दो साथी सूरज और कम्मू का भी नाम लिया है. संगीत टम्टा ने कहा कि मामले की जांच कर अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details