हल्द्वानी: सर्राफा व्यापारी पर फायरिंग (firing on Businessman in Haldwani) करने वाला मुख्य आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया (Police arrested main accused) है. आरोपी पर पुलिस ने 20 हजार रुपए के इनाम घोषित किया गया था. आरोपी को हल्द्वानी पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस को तमंचा और तीन जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं.
एसपी क्राइम जगदीश चंद्र ने बताया कि 2 नवंबर शाम को शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी राजीव वर्मा के ऊपर बाइक सवारों बदमाशों ने फायरिंग की थी. पुलिस पूरे मामले में मुख्य आरोपी मनोज अधिकारी और रमन कपूर की तलाश में जुटी हुई थी. मुख्य आरोपी मनोज अधिकारी 15 नंवबर को पुलिस के हाथ आ गया. आरोपी को हल्द्वानी के बेलबाबा मंदिर रोड से गिरफ्तार किया गया है. मनोज अधिकारी के ऊपर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.
हल्द्वानी सर्राफा व्यापारी पर फायरिंग मामले में मुख्य आरोपी पकड़ा गया. पढ़ें- तमंचे के साथ बनाई थी रील फिर शुरू हुआ ब्लैकमेल का खेल, पैसे न देने पर मार दी गोली एसपी क्राइम जगदीश चंद्र ने बताया कि मनोज अधिकारी और सर्राफा व्यापारी राजीव वर्मा के बीच पिछले कई सालों से आपसी रंजिश चल रही थी. मनोज अधिकारी की नौकरी चली गई थी. इसीलिए मनोज अधिकारी ने सर्राफा व्यापारी राजीव वर्मा 15 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी. लेकिन, राजीव वर्मा ने देने से मना कर दिया और उसके खिलाफ थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया था.
मनोज अधिकारी लगातार राजीव वर्मा पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहा था और इसी वजह से 2 नवंबर शाम को मनोज अधिकारी ने सर्राफा व्यापारी राजीव वर्मा पर फायरिंग की थी. एसपी क्राइम ने बताया कि आरोपी मनोज अधिकारी मूल रूप से नेपाल का रहने वाला है और हल्द्वानी में अपने परिवार के साथ रहता है. आरोपी के पास से फायरिंग में प्रयोग की गई बाइक और कारतूस भी बरामद किए गए हैं.