उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पति-पत्नी कर रहे थे स्मैक की तस्करी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने पति-पत्नी को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

haldwani
पति-पत्नी कर रहे थे स्मैक की तस्करी

By

Published : Jun 27, 2021, 12:33 PM IST

हल्द्वानी: नशा तस्कर तस्करी के नए-नए तरीके ईजाद कर रहे हैं. पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई के बाद भी स्मैक तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला मुखानी थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने पति-पत्नी को स्मैक तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने बताया कि मुखानी थाना कृष्णा विहार निवासी रक्षित पांडे अपनी पत्नी रंजनी पांडे के साथ उत्तर प्रदेश बिलासपुर से स्मैक खरीद कर हल्द्वानी ला रहा था. इस दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जब जब पति-पत्नी और कार की तलाशी ली तो उनके पास से करीब 8 ग्राम स्मैक बरामद किया गया.

पढ़ें-उत्तराखंड: पुलिसकर्मियों के 4600 ग्रेड पे का मामला, डीजीपी ने ADG के नेतृत्व में गठित की कमेटी

थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि शिकायत मिल रही थी कि पति-पत्नी काफी दिनों से स्मैक की तस्करी कर रहे हैं. जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर दोनों को आम्रपाली हाईवे के पास से कार के साथ गिरफ्तार किया गया है. वहीं, दोनों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details