उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर बना गांजा तस्करों का हब, युवक के पास से मिला 4 किलो माल - ramnagar police

पुलिस ने 4 किलो से ज्यादा गांजे के साथ युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी गांजे को बेचने की फिराक में था.

ramnagar news
कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Jul 22, 2021, 1:14 PM IST

रामनगर: पुलिस ने गांजे के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से 4 किलो 334 ग्राम गांजा बरामद किया गया है. वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

बता दें कि रामनगर में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सांवल्दे क्षेत्र में एक युवक को गांजे के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 4 किलो 334 ग्राम गांजा बरामद किया गया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक के पास भारी मात्रा में गांजा है. इस पर एएसआई हरेंद्र नेगी की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए युवक को धर दबोचा.

पढ़ें-जर्जर भवन में पढ़ने को मजबूर स्कूली बच्चे, जिम्मेदार नहीं ले रहे सुध

पूछताछ में युवक ने अपना नाम मनोज सिंह नेगी, काशीपुर लक्ष्मीपुर पट्टी निवासी बताया है. एसएसआई हरेंद्र नेगी ने बताया कि आरोपी गांजे को बेचने की फिराक में था. पुलिस ने गांजा बेचने से पहले ही उसे अरेस्ट कर लिया. उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details