उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर: गौमांस के साथ महिला समेत चार गिरफ्तार - गौमांस तस्करी समाचार

रामनगर पुलिस ने गौ तस्करी के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से गौमांस भी बरामद हुआ है. आरोपियों के पास से चाकू, दो रस्सी, चापड़, पाटल और परात भी बरामद हुई है.

ramnagar cow meat trade news, गोमांस का कारोबार रामनगर समाचार
गौमांस के साथ चार गिरफ्तार.

By

Published : Apr 28, 2020, 10:42 AM IST

Updated : Apr 28, 2020, 3:43 PM IST

रामनगर: क्षेत्र में गौमांस मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. रामनगर पुलिस ने गौमांस के साथ एक महिला समेत 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है. एक आरोपी मौके से भागने में कामयाब रहा. पुलिस ने बीते दिन गौमांस के एक अन्य मामले में फरार आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.

गौमांस के साथ चार गिरफ्तार.

सीओ पंकज गैरोला ने बताया कि सोमवार को सूचना मिली कि सांवल्दे पश्चिम में पूर्व प्रधान शेर सिंह के खेत में गौवंशी मांस और अवशेष पड़ा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मांस कब्जे में लेकर सांवल्दे निवासी भूरा उर्फ पीटी, शरीफ अहमद, शफीक, शमीना पत्नी नजाकत को डेढ़ क्विंटल गौमांस के साथ पकड़ा. आरोपियों के पास से तीन चाकू, दो रस्सी, चापड़, पाटल और परात भी मिले. उन्होंने बताया कि ग्राम सावंल्दे पश्चिम निवासी आसिफ भाग निकला.

यह भी पढ़ें-ये हैं आज राशन, फल और सब्जियों के दाम

बता दें कि क्षेत्र में ये ऐसी तीसरी घटना है. रविवार को गौमांस के साथ पकड़े गए दो आरोपियों में फरार शकील निवासी टंकी चौराहा खताड़ी को 12 किलो मांस के साथ पकड़ा गया है. पुलिस ने आरोपियों पर गौ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया है.

Last Updated : Apr 28, 2020, 3:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details