उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अवैध हथियार और स्मैक के साथ चार लोग गिरफ्तार, पुलिस ने घर में छापा मारकर सभी को पकड़ा - हल्द्वानी स्मैक तस्करी

हल्द्वानी में एक व्यक्ति को अपने मकान में तीन लोगों को ठहराना भारी पड़ गया. उसे भनक तक नहीं लगी कि पुलिस ने उसके घर को घेर लिया है. जब पुलिस अंदर दाखिल हुई तो मकान में स्मैक बरामद हुआ. जिस पर पुलिस ने तीन तस्करों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद पुलिस ने मकान खंगाला तो असलहे बरामद हुए. असलहा मिलने पर मकान मालिक को भी अरेस्ट कर लिया गया.

Smack smuggler arrested in Haldwani
स्मैक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Dec 23, 2022, 4:44 PM IST

Updated : Dec 23, 2022, 6:09 PM IST

अवैध हथियार और स्मैक के साथ चार लोग गिरफ्तार.

हल्द्वानीःमुखानी पुलिस और एसओजी की टीम ने एक घर में छापेमारी कर तीन नशा तस्करों को दबोचा है. मौके पर आरोपियों के पास से लाखों रुपए की स्मैक बरामद हुई है. जिस मकान में ये तस्कर ठहरे थे, उस मकान मालिक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दरअसल, मकान मालिक के पास से भारी मात्रा असलहा बरामद हुआ है.

एसपी क्राइम जगदीश चंद्र (SP Crime Jagdish Chandra) ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मुखानी पुलिस और एसओजी की टीम ने बुखारी थाना क्षेत्र के संतोषी माता मंदिर के पास स्थित एक घर में छापेमारी की. उस घर में 3 स्मैक तस्कर ठहरे हुए थे. जिनके कब्जे से 139.22 ग्राम स्मैक बरामद किया गया. इस दौरान जब घर की तलाशी ली गई तो मकान मालिक राम अवतार मौर्या के घर से एक 315 बोर का तमंचा, एक पंप एक्शन गन, 24 कारतूस और गुप्ति बरामद की गई.
पढ़ें-पुलिस ने स्मैक के साथ तस्कर को दबोचा, काशीपुर सीओ वंदना वर्मा ने किया खुलासा

वहीं, मकान ठहरे तीन आरोपी प्रेमपाल मौर्य, रामचरण लाल, और जाहिद सैफीके पास से स्मैक बरामद किया गया. पकड़े गए तीनों स्मैक तस्कर उत्तर प्रदेश के बरेली के मीरगंज के रहने वाले हैं. आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वो लंबे समय से हल्द्वानी में स्मैक तस्करी (Smack Smuggling in Haldwani) का काम कर रहे थे.

आरोपियों ने बताया कि मकान मालिक राम अवतार के घर में पहुंचकर स्मैक को बांटने की फिराक में थे. पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब ₹15 लाख के आसपास बताई जा रही है. एसपी क्राइम जगदीश चंद्र ने बताया कि मामले में आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.

Last Updated : Dec 23, 2022, 6:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details