हल्द्वानी: उत्तराखंड पुलिस ने बीते कुछ दिनों से अवैध नशे के खिलाफ अभियान चला रखा है. इस अभियान के तहत पुलिस को बड़ी कामयाबियां भी मिल रही हैं. नैनीताल जिले के हल्द्वानी में पुलिस ने 129 ग्राम स्मैक के साथ बाप बेटे को गिरफ्तार किया (Police arrested father and son) है. दोनों आरोपी यूपी के रामपुर जिले रहने वाले हैं. पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब 13 लाख रुपए (smack smuggling case in Haldwani) है. वहीं एक अन्य मामले में पुलिस ने 400 नशे के इंजेक्शन पकड़े हैं. इस मामले में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है.
13 लाख रुपए की स्मैक पकड़ी: पुलिस ने बताया कि उन्होंने 13 लाख रुपए की स्मैक के साथ दो लोगों राजेश कुमार और गिरीश बाबू को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से एक बाइक भी बरामद हुई है. इसी बाइक पर ये स्मैक की सप्लाई कर रहे थे. पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वे स्मैक को यूपी से लाकर हल्द्वानी में स्कूलों के आसपास सप्लाई करने का काम करते थे. पुलिस पकड़े गए तस्करों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है. ये पूरा मामला टीपी नगर पुलिस चौकी क्षेत्र का है.
पढ़ें-रामनगर में तमंचे के साथ एक युवक गिरफ्तार, फायर होने से खुद हुआ था घायल