हल्द्वानी: बनभूलपुरा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने नशे के कारोबारी को गिरफ्तार कर उसके पास से 120 नशीली गोलियां और 42 नशे के इंजेक्शन सहित नकदी भी बरामद किया है. वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
थाना बनफूलपुरा प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर नामुर्ररहमान निवासी गोजाजाली को गिरफ्तार किया गया. इस दौरान उसके पास से स्कूटी के बाक्स में 120 नशे की गोलियां और 42 नशे के इंजेक्शन और भारी मात्रा में सिरिंज बरामद की गई.