उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बनभूलपुरा पुलिस के हत्थे चढ़े नशा तस्कर, 120 नशीली गोलियां व 42 इंजेक्शन बरामद - आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने भारी मात्रा में नशे की गोलियां और इंजेक्शन बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि नशीली दवाइयां यूपी से लाकर हल्द्वानी में सप्लाई की जाती है.

etv bharat
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 1, 2020, 8:59 PM IST

हल्द्वानी: बनभूलपुरा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने नशे के कारोबारी को गिरफ्तार कर उसके पास से 120 नशीली गोलियां और 42 नशे के इंजेक्शन सहित नकदी भी बरामद किया है. वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

थाना बनफूलपुरा प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर नामुर्ररहमान निवासी गोजाजाली को गिरफ्तार किया गया. इस दौरान उसके पास से स्कूटी के बाक्स में 120 नशे की गोलियां और 42 नशे के इंजेक्शन और भारी मात्रा में सिरिंज बरामद की गई.

ये भी पढ़ें: कुत्ते को आग से बचाने की कोशिश में सेना के अधिकारी की मौत

पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया है कि नशीली दवाइयां और इंजेक्शन बरेली (UP) के शीशगढ़ के एक मेडिकल स्टोर से सस्ते दामों में खरीद कर लाता था और यहां के दुकानदारों को महंगे दामों में बेचता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details