उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दीपावली के दिन दुकानदार का बैग छीनकर भागे थे दो झपटमार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

रामनगर में दीपावली के दिन पटाखों की दुकान बंद करके घर लौट रहे दुकानदार का पैसों का बैग छीनकर भागे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से लूट का सामान भी बरामद हुआ है. दोनों को जेल भेज दिया गया है.

By

Published : Nov 11, 2021, 9:56 AM IST

Updated : Nov 11, 2021, 10:21 AM IST

police arrested both accused
police arrested both accused

रामनगर:दीपावली के दिन पटाखों की दुकान बंद करके घर लौट रहे दुकानदार का पैसों का बैग छीनकर दो आरोपी फरार हो गए थे. जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बता दें कि, पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया था कि उसके बैग में 34 हजार रुपये थे. इसके साथ ही बैग में आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि सामान था. जिन्हें दो युवक लेकर भाग गए. मामले की सूचना के बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई थी.

बता दें कि, दीपावली वाले दिन रामनगर के चैनपुरी निवासी गौरव जोशी पुत्र पूर्ण चंद जोशी ने पटाखों की दुकान रामनगर के एमपी हिंदू इंटर कॉलेज के ग्राउंड में लगाई थी. जब वह दुकान बंद कर अपने घर को जा रहा था, तो दो युवक उससे उसका पैसों का बैग छीनकर वहां से फरार हो गए. इसी को लेकर गौरव जोशी ने रामनगर कोतवाली में तहरीर दी थी कि दो लोग उसका पैसों का बैग लेकर फरार हो गए है. इसके बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी. वहीं देर शाम पुलिस ने दोनों युवकों को रामनगर के लखनपुर चुंगी से दबोच लिया और जब इन युवकों से कड़ी पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल लिया.

दुकानदार का बैग छीनकर भागे दोनों आरोपी गिरफ्तार.

पढ़ें:हल्द्वानी में किशोरी से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, ऐसे हुआ था मामले का खुलासा

पुलिस ने इनसे बैग भी बरामद कर लिया. बैग से 24 हजार रुपये, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस सहित अन्य सामान बरामद किया गया. दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

आरोपी की पहचान रवि नेगी पुत्र पुष्कर सिंह नेगी जो रामनगर इंद्रा कॉलोनी का निवासी और सादाब पुत्र आलम रामनगर खताड़ी का रहने वाला है.

Last Updated : Nov 11, 2021, 10:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details