उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शातिर अंदाज में चोर ने उड़ाई बाइक, घटना CCTV में कैद, फुटेज के आधार पर पुलिस ने दबोचा

नैनीताल जिले के हल्द्वानी में पुलिस के हत्थे एक बाइक चोर चढ़ा है. आरोपी ने हाल ही में होटल मैनेजर की बाइक चुराई थी. उसकी ये करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई थी. फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Haldwani
Haldwani

By

Published : May 30, 2022, 5:32 PM IST

हल्द्वानी:शहर में लगातार बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं. तीन दिनों के भीतर शहर में दो बाइकों की चोरी होने के बाद पुलिस ने एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से एक बाइक भी बरामद हुई है. आरोपी ने मंगल पड़ाव क्षेत्र से होटल मैनेजर की बाइक चोरी की थी. चोर की ये करतूत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी.

सीसीटीवी कैमरे में साफ देखा जा रहा है कि चोर कुछ देर तक बाइक के आसपास ही खड़ा रहता है. इसके बाद जैसे ही उसे तसल्ली हो जाती है कि कोई उसे देख नहीं रहा होता है तो वो मास्टर चाभी की मदद से बाइक का लॉक खोलता है और बाइक लेकर फुर्र हो जाता है.
पढ़ें-सिद्धू मूसेवाला के हत्यारों की मदद करने वाले देहरादून में पकड़े गए, पूछताछ के लिए साथ ले गई पंजाब पुलिस

होटल मैनेजर ने थाने में बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था. तभी से पुलिस चोर की तलाश में जुटी हुई थी. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बाइक चोर धीरज कश्यप निवासी उत्तर उजाला से गिरफ्तार किया है. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की बाइक भी बरामद कर ली है.

एसपी सिटी हरबंस सिंह ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे के आधार पर चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि मास्टर चाबी से उसने बाइक के लॉक को खोला था. आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि अभी तक उसने कितनी बाइकों की चोरी की है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बाइक को मुरादाबाद ले जाकर बेचने की फिराक में था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details