रामनगरः नैनीताल जिले के रामनगर में महिलाओं और लड़कियों के साथ दुष्कर्म एवं छेड़छाड़ की घटनाएं लगातार सामने आ रही है. ताजा मामला रामनगर के एक गांव से सामने आया है. जहां 50 वर्षीय एक व्यक्ति ने 11 साल की दिव्यांग नाबालिग को हवस का शिकार बनाया. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक, रामनगर के एक गांव में बीती रोज एक महिला ने रामनगर कोतवाली में एक तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने बताया कि उसकी 11 साल की दिव्यांग बेटी है. जो अचानक लापता हो गई है. मामले में नाबालिग की मां ने पड़ोस में रहने वाले इंद्र सिंह मनराल पर शक जताते हुए कार्रवाई करने की मांग की. साथ ही बेटी की सकुशल बरामदगी के लिए गुहार लगाई.