उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में किशोरी से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, ऐसे हुआ था मामले का खुलासा - POCSO Act

हल्द्वानी काठगोदाम थाना क्षेत्र में रेप के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक ने किशोरी को अगवा कर एक होटल में उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.

Haldwani
किशोरी से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Nov 11, 2021, 6:56 AM IST

हल्द्वानी:काठगोदाम थाना क्षेत्र में एक नाबालिग से रेप का मामला सामने आया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक ने किशोरी को अगवा कर एक होटल में उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने इस पूरे मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है.

काठगोदाम थाना प्रभारी विमल मिश्रा ने बताया कि घटना 5 नवंबर की है. क्षेत्र में एक किशोरी के परिजनों ने काठगोदाम थाना क्षेत्र में मामला दर्ज कराया है कि उनकी बेटी सहेली के साथ हल्द्वानी से ऑटो से बैठकर अपने घर को जा रही थी. इस दौरान गांव के ही रहने वाला एक युवक करन सागर उसको ऑटो से उतारकर अगवा कर अपने साथ ले गया. जहां युवक ने डरा धमका कर एक होटल में किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.

पढ़ें-अधिशासी अभियंता को घरेलू झगड़े में पुलिस को बुलाना पड़ा भारी, अवैध हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार

युवक ने पीड़िता को धमकी दी कि किसी को बताया तो पूरे परिवार को जान से मार देगा. घटना के बाद किशोरी गुमसुम रहने लगी, जिसके बाद परिजनों ने पूछताछ की तो किशोरी ने घटना के बारे में बताया. जिसके बाद पीड़िता के परिजनों ने पुलिस में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details