हल्द्वानी:काठगोदाम थाना क्षेत्र में एक नाबालिग से रेप का मामला सामने आया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक ने किशोरी को अगवा कर एक होटल में उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने इस पूरे मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है.
काठगोदाम थाना प्रभारी विमल मिश्रा ने बताया कि घटना 5 नवंबर की है. क्षेत्र में एक किशोरी के परिजनों ने काठगोदाम थाना क्षेत्र में मामला दर्ज कराया है कि उनकी बेटी सहेली के साथ हल्द्वानी से ऑटो से बैठकर अपने घर को जा रही थी. इस दौरान गांव के ही रहने वाला एक युवक करन सागर उसको ऑटो से उतारकर अगवा कर अपने साथ ले गया. जहां युवक ने डरा धमका कर एक होटल में किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.