उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डेढ़ करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने वाला 'सिंघम' चढ़ा पुलिस के हत्थे

सदर बाजार के कपड़ा व्यापारी से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने वाला एक आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने एक फिल्म को देखने के बाद घटना को अंजाम देने की कोशिश की थी.

police arrested accused

By

Published : Jul 20, 2019, 9:32 PM IST

हल्द्वानीः एक कपड़े के व्यापारी से डेढ़ करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले आरोपी ने रंगदारी ना देने पर व्यापारी के बेटे को जान से मारने की धमकी भी दी थी. जिसपर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी का नंबर ट्रैक करते हुए उसे पकड़ा है. वहीं, पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.

डेढ़ करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे.

जानकारी के मुताबिक, सदर बाजार के कपड़ा व्यापारी पवन जैन को बीते रोज उनके लैंडलाइन नंबर पर रंगदारी मांगने का फोन आया था. इस दौरान आरोपी ने व्यापारी पवन जैन से डेढ़ करोड़ रुपये की रंगदारी देने को कहा. जिस पर व्यापारी ने रंगदारी ना देने की बात कही. इसे सुन आरोपी ने उसके बेटे को जान से मारने की धमकी भी दी.

ये भी पढे़ंःमंत्री जी की बैठक में मोबाइल पर गेम खेलने में मस्त दिखे अफसर, CM ने कही कार्रवाई की बात

वहीं, घबराए व्यापारी ने आनन-फानन में पुलिस में शिकायत की. शिकायत के बाद पुलिस तफ्तीश में जुट गई थी. इसी कड़ी में पुलिस ने आरोपी का फोन नंबर ट्रैक कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. मामले की खुलासा करते हुए एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने बताया कि आरोपी का नाम उस्मान है. आरोपी के पास से रंगदारी मांगने में इस्तेमाल की गई मोबाइल बरामद हुआ है.

उन्होंने बताया कि बरामद मोबाइल को जब्त कर लिया गया है. पूछताछ में आरोपी उस्मान ने बताया कि सिंघम फिल्म देख कर उसे रंगदारी मांगने का आइडिया दिमाग में आया. जिसके बाद उसने रंगदारी मांगी. वहीं, पुलिस ने रंगदारी के आरोपी उस्मान को संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details