हल्द्वानी: भोटिया पड़ाव इलाके में तलवार लहराते हुए घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौके से ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने महिला के साथ मारपीट करने के अलावा तोड़फोड़ भी की.
तलवार लहराते युवक ने महिला से की मारपीट, गिरफ्तार - महिला के साथ मारपीट मामले में आरोपी गिरफ्तार
भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त में है.
![तलवार लहराते युवक ने महिला से की मारपीट, गिरफ्तार haldwani news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10696441-769-10696441-1613746070909.jpg)
पढ़ें-राजधानी में ही नहीं हो रहा पुलिस ट्रांसफर पॉलिसी प्लान का पालन, सालों से एक जगह जमे कर्मी
महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 323, 504 और 427 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आवास विकास निवासी महेंद्र सिंह बिष्ट तलवार निकालकर मोहल्ले में दहशत का माहौल पैदा कर रहा था. इस दौरान वो एक महिला के घर में घुसकर गया, जहां उसने पहले महिला के साथ मारपीट की. भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी प्रभारी नगरकोटी ने बताया है कि महिला के तहरीर के आधार पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है.