हल्द्वानी: 14 साल की नाबालिग लड़की को प्रेम के जाल में फंसाकर उससे दुष्कर्म करने वाले 17 साल के आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है. आरोपी को पुलिस ने जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने उसे बाल सुधार गृह भेजा दिया.
इस मामले में पीड़िता की मां ने हल्द्वानी कोतवाली में तहरीर दी थी. मां ने पुलिस को बताया था कि आरोपी ने पहले उसकी बेटी से सोशल मीडिया पर दोस्ती की. इसके बाद उसे अपने प्यार के जाल में फंसाया और 15 सितंबर को दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.