उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नशे की तस्करी करने वाला गिरफ्तार, पहाड़ों से लाकर मैदानों में सप्लाई करता था गांजा - Ramnagar smuggler arrest

पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस को 23 किलो गांजा बरामद हुआ.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Nov 15, 2019, 2:13 PM IST

Updated : Nov 15, 2019, 2:48 PM IST

रामनगर: पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से 23 किलो गांजा बरामद किया गया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समझ पेश किया. जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

नशे की तस्करी करने वाला गिरफ्तार.

गौर हो कि शहर में तस्करी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. पुलिस के अनुसार तस्कर पर्वतीय क्षेत्रों से गांजे की तस्करी कर मैदानी क्षेत्रों में बेच रहे हैं. अभियान के तहत पुलिस ने गर्जिया पुलिस चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान एक तस्कर को गांजे के साथ अरेस्ट किया. पुलिस ने बताया कि बुधवार देर रात एक युवक पौड़ी गढ़वाल के रसिया महादेव गांव से गांजा खरीद कर ला रहा था. गर्जिया चेक पोस्ट पर तलाशी लेने पर युवक घबरा गया जिस पर पुलिस को शक हुआ.

पढ़ें-देहरादून को 'उड़ता पंजाब' बनाना चाहते थे तस्कर, पुलिस ने तीनों को किया अरेस्ट

तलाशी के दारान आरोपी के पास से 23 किलो गांजा बरामद किया गया है, जिसे वे दो बैगों में भरकर ला रहा था. युवक ने पूछताछ में बताया कि वह काफी समय से गांजे की तस्करी कर रहा है. पहाड़ों से गांजा लाकर मैदानी क्षेत्रों में ऊंचे दामों पर बेचता था. आरोपी सत्येंद्र कश्यप यूपी के अलीगढ़ जिले मुरादाबाद का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समझ पेश किया. जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

Last Updated : Nov 15, 2019, 2:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details