हल्द्वानी: काठगोदाम पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि तस्कर के कब्जे से 138 ग्राम स्मैक बरामद किया गया है. पकड़े गए स्मैक की कीमत करीब 15 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं पुलिस पकड़े गए तस्कर का आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है, साथ ही उसके अन्य साथियों की भी पड़ताल कर रही है.
Smack Smuggler Arrested: बरेली से लाकर नशेड़ियों को करता था स्मैक सप्लाई, पुलिस ने किया गिरफ्तार
हल्द्वानी पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो बरेली से स्मैक लाकर हल्द्वानी व आसपास के इलाकों को ऊंचे दामों में बेचता था. पुलिस ने तस्कर के पास से करीब 15 लाख रुपए की स्मैक बरामद की है. वहीं पुलिस पकड़े गए तस्कर की आपराधिक कुंडली खंगाल रही है.
हल्द्वानी पुलिस ने चलाया नशे के खिलाफ अभियान:एसएसपी पंकज भट्ट मामले का खुलासा करते हुए बताया कि काठगोदाम थाना पुलिस और एसओजी की टीम द्वारा नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.अभियान के दौरान नैनीताल रोड स्थित बेलवाल कॉम्प्लेक्स के पास बाइक को रोका गया, जब उसकी तलाशी ली गई तो युवक के पास से भारी मात्रा में स्मैक बरामद किया गया.आरोपी सुरेश मौर्य, निवासी 258 अशोक नगर, मणिनाथ थाना सुभाष नगर, जिला बरेली उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध थाना काठगोदाम में एनडीपीएस एक्ट में मामला पंजीकृत किया गया है.
पढ़ें-Illegal Liquor Smuggling: देहरादून और हरिद्वार में अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
तस्कर यूपी से लाकर कुमाऊं में करता था स्मैक सप्लाई:वहीं पुलिस की पूछताछ में तस्कर ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, जो अक्सर बरेली से भारी मात्रा में स्मैक लेकर हल्द्वानी व आसपास के पहाड़ी क्षेत्रों में सप्लाई करता है. पुलिस आरोपी के अन्य सहयोगियों की भी पड़ताल कर रही है. एसएसपी ने बताया कि पूरे मामले में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है .पकड़े गए स्मैक की कीमत करीब 15 लाख रुपए आंकी जा रही है. पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है. आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. वहीं एसएसपी ने मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को दस हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की गई हैं.