हल्द्वानी: नैनीताल पुलिस द्वारा जिले में चलाए जा रहे नशे के खिलाफ अभियान में काठगोदाम थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गौलापार बाईपास पर चेकिंग के दौरान एक युवक की तलाशी ली. तलाशी के दौरान युवक के पास से 108 ग्राम स्मैक बरामद किया गया.
पकड़े गए स्मैक की कीमत 15 लाख बताई जा रही है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम युधिस्टर गंगवार बताया. आरोपी उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के बहेड़ी का रहने वाला है. आरोपी रोडवेज बस के माध्यम से स्मैक की सप्लाई करता था. आरोपी के पास से एक मोबाइल भी जब्त किया गया है. मोबाइल के माध्यम से अन्य तस्करों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है. एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.