उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

15 लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार, रोडवेज बस से करता था तस्करी - नैनीताल हल्द्वालनी स्मैक तस्कर गिरफ्तार न्यूज

गौलापार बाईपास पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक के पास से 108 ग्राम स्मैक बरामद किया है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम युधिस्टर गंगवार बताया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

smack smuggling haldwani nainital news ,स्मैक की तस्करी नैनीताल हल्द्वानी न्यूज
स्मैक तस्कर गिरफ्तार.

By

Published : Mar 5, 2020, 8:31 PM IST

हल्द्वानी: नैनीताल पुलिस द्वारा जिले में चलाए जा रहे नशे के खिलाफ अभियान में काठगोदाम थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गौलापार बाईपास पर चेकिंग के दौरान एक युवक की तलाशी ली. तलाशी के दौरान युवक के पास से 108 ग्राम स्मैक बरामद किया गया.

पकड़े गए स्मैक की कीमत 15 लाख बताई जा रही है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम युधिस्टर गंगवार बताया. आरोपी उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के बहेड़ी का रहने वाला है. आरोपी रोडवेज बस के माध्यम से स्मैक की सप्लाई करता था. आरोपी के पास से एक मोबाइल भी जब्त किया गया है. मोबाइल के माध्यम से अन्य तस्करों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है. एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.

यह भी पढ़ें-लक्सर में जमानत पर जेल से बाहर आया बदमाश आखिर करने क्या जा रहा था, पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ धराया

फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बता दें कि पुलिस की कार्रवाई के बाद भी नैनीताल जिले में नशे का कारोबार खूब फल फूल रहा है. जनपद में पिछले साल 105 मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें 110 गिरफ्तारी हुई है. वहीं 6 किलो 35 ग्राम चरस, 1 किलो 50 ग्राम अफीम, 68 किलो गांजा, 604 ग्राम स्मैक, 26753 नशे की गोलियां, 3232 नशे के इंजेक्शन बरामद हुए हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details