हल्द्वानी: बनफूलपुरा पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है, जिसके खिलाफ गैंगस्टर और आर्म्स एक्ट सहित करीब 13 आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं. अपराधी उन आपराधिक मामलों में पहले भी हवालात जा चुका है. वहीं, पुलिस ने अपराधी के पास से एक चाकू भी बरामद किया है.
थाना बनफूलपुरा प्रभारी यूनिस खान ने बताया कि पुलिस की चेकिंग अभियान के दौरान अपराधी इरशाद को ठोकर लाइन के पास से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उसके पास से चाकू भी बरामद किया है, उन्होंने बताया कि अपराधी बनफूलपुरा का रहने वाला है. पुलिस ने अपराधी को संगीन अपराध की योजना बनाते हुए पकड़ा है. फिलहाल आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.