उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लूट की योजना बनाते पुलिस के हत्थे चढ़ा बदमाश - हल्द्वानी हिंदी समाचार

बनफूलपुरा प्रभारी यूनिस खान ने बताया कि पुलिस चेकिंग अभियान के दौरान एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. अपराधी इससे पहले भी कई संगीन मामलों में जेल जा चुका है.

haldwani
पुलिस के हत्थे चढ़ा अपराधी

By

Published : Apr 14, 2021, 4:40 PM IST

हल्द्वानी: बनफूलपुरा पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है, जिसके खिलाफ गैंगस्टर और आर्म्स एक्ट सहित करीब 13 आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं. अपराधी उन आपराधिक मामलों में पहले भी हवालात जा चुका है. वहीं, पुलिस ने अपराधी के पास से एक चाकू भी बरामद किया है.

थाना बनफूलपुरा प्रभारी यूनिस खान ने बताया कि पुलिस की चेकिंग अभियान के दौरान अपराधी इरशाद को ठोकर लाइन के पास से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उसके पास से चाकू भी बरामद किया है, उन्होंने बताया कि अपराधी बनफूलपुरा का रहने वाला है. पुलिस ने अपराधी को संगीन अपराध की योजना बनाते हुए पकड़ा है. फिलहाल आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें: पैकेट बंद खाद्य पदार्थों को खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान

वहीं, थाना प्रभारी यूनिस खान ने बताया कि आरोपी इरशाद का आपराधिक इतिहास है और इससे पहले उसके ऊपर एनडीपीएस, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर सहित 13 मामले दर्ज हैं. इन सभी मामलों में वो पहले भी जेल जा चुका है. फिलहाल अभी अपराधी को सलाखों के पीछे भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details