हल्द्वानी: शहर के बुद्ध पार्क में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब पिछले एक महीने से फीस माफी को लेकर आंदोलन कर रहे स्थानीय पार्षद रोहित कुमार को पुलिस ने जबरन उठाया. पार्षद रोहित आमरण अनशन पर बैठे हुए थे, इस दौरान जमकर हंगामा हुआ. पुलिस को पार्षद को धरना स्थल से उठाने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ी.
गौरतलब है कि प्राइवेट स्कूलों की फीस माफी और ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर स्कूल प्रबंधकों की मनमानी के खिलाफ पिछले एक महीने से स्थानीय पार्षद रोहित और स्थानीय लोग धरना-प्रदर्शन कर अनशन कर रहे हैं. जिसके बाद पार्षद रोहित की तबीयत खराब होने लगी. वहीं, गुरुवार को हल्द्वानी पुलिस ने डॉक्टर की सलाह पर अनशन पर बैठे रोहित को उठाना चाहा, लेकिन इस दौरान भारी हंगामा हो गया.