हल्द्वानी:जवाहर नगर मस्जिद के पास से एक बाइक चोरी होने की घटना सामने आई थी. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रामपुर से बाइक समेत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
थाना प्रभारी प्रमोद पाठक ने बताया कि 16 अप्रैल को जवाहर नगर मस्जिद के सामने से अतीक अहमद की बाइक चोरी हो गई थी. मामले में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा और जांच पड़ताल के बाद उत्तर प्रदेश रामपुर निवासी आरोपी एहसान अली को रामपुर से बाइक सहित गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह हल्द्वानी में रहकर मदरसे में पढ़ाई करता था. कोरोना के चलते मदरसा बंद हो गया. जिसके बाद उसने बाइक चोरी का प्लान बनाया.