हल्द्वानी: एमबीपीजी कॉलेज में घुसकर छात्रा पर जानलेवा हमला करने वाले आईटीआई गैंग के 8 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास पुलिस को तमंचा और चाकू भी बरामद हुआ है. सभी युवक बेरोजगार हैं, जिनका काम गैंग बनाकर लोगों में दहशत फैलाना है.
दरअसल, हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में मंगलवार शाम को आईटीआई गैंग की वजह से जोरदार हंगामा हुआ था. आईटीआई गैंग के लोगों ने कॉलेज में घुसकर शुभम बिष्ट पर फायरिंग की थी और उस पर धारदार हथियार से हमला किया था, जिससे शुभम बिष्ट गंभीर से घायल हो गया था. हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही आईटीआई गैंग वहां से फरार हो गया था. तभी से पुलिस ने उसकी तलाश कर रही थी, जिसके आठ सदस्य आज पुलिस के हत्थे चढ़ गए.
पढ़ें-हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में फायरिंग, छात्रों के दो गुटों में चलीं तलवारें, ITI गैंग पर आरोप