उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में 6 लाख की धोखाधड़ी, पुलिस हिरासत में आरोपी - हल्द्वानी ताजा खबर

हल्द्वानी के मुखानी पुलिस ने 6 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है.

nainital news
haldwani news

By

Published : Dec 19, 2020, 5:50 PM IST

हल्द्वानीः हल्द्वानी के मुखानी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मुखानी पुलिस ने 6 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा कि आरोपी ने एक जमीन को 2 लोगों को बेच दिया था, जिसके बाद आरोपी ने 6 लाख रुपये की धोखाधड़ी के बाद से फरार चल रहा था.
वहीं बताया जा रहा है कि, मामला जनवरी माह का है. जहां हल्द्वानी के रहने वाला अंगद प्रसाद गुप्ता, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कुशीनगर का रहने वाला था, हल्द्वानी में रहकर कारोबार करता था. आरोपी अंगद प्रसाद गुप्ता अपनी एक जमीन को हल्द्वानी के एक व्यक्ति को बेचने के एवज में 6 लाख रुपये लेकर जमीन की रजिस्ट्री नहीं की और वह जमीन किसी दूसरे व्यक्ति को 17 लाख रुपए लेकर बेच दी और पैसा लेकर फरार हो गया. जिसके बाद पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ हल्द्वानी थाने में मामला दर्ज कराया था, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को कुशीनगर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ेंःसराहनीय पहल: रोजगार के आवेदकों को दून मेडिकल कॉलेज कोरोना रिपोर्ट देगा जल्द

वहीं, एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि आरोपी की तलाश के लिए टीम गठित की गई थी. जिसके बाद पुलिस की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया है और आरोपी का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details