रामनगर:शहर में चल रहे जुए-सट्टे के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. कोतवाली पुलिस ने छह लोगों को 6 जुआरी और सटोरियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है.
छह जुआरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल - रामनगर पुलिस की जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई
रामनगर में कोतवाली पुलिस ने छह लोगों को 6 जुआरी और सटोरियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
एसएसआई अनिल कुमार आर्य ने बताया कि जुए-सट्टे के अवैध कारोबार को लेकर उन्हें लगातार सूचनाएं मिल रही थी. जिसको लेकर उन्होंने इलाकों में चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान उन्हें रामनगर के मंगलार रोड में पंचायत घर के पीछे स्थित बगीचे में आरोपी जुआ खेल रहे थे. जिसके बाद उनकी टीम ने वहां पर औचक छापेमारी की. पुलिस ने इस इलाके की घेराबंदी करते हुए मौके पर छह जुआरियों को पकड़ लिया. जबकि, कुछ जुआरी मौके से फरार हो गए.
पुलिस ने मौके से कुबेर राम निवासी ग्राम जांसागांजा, विक्की निवासी उत्तरीखताड़ी, गोपाल सैनी निवासी मोहल्ला गुलरघट्टी, शंकर सैनी निवासी कोटद्वार रोड, राजीव देशवाल निवासी इंदिरा कॉलोनी, अरुण कुमार निवासी वाल्मीकि बस्ती को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है.