उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नकली नोट बनाने और लोगों से ठगी करने वाले 3 शातिर गिरफ्तार - हल्द्वानी की खबर

हल्द्वानी में लोगों को पैसा दोगुना और तिगुना करने का लालच देकर ठगी करने वाले गिरोह के 3 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. काठगोदाम थाना पुलिस ने शातिरों के पास से 55 हजार की नकदी और नकली नोट बनाने वाली डेमो मशीन भी बरामद की है.

haldwani
3 शातिर गिरफ्तार

By

Published : Jan 20, 2020, 4:56 PM IST

Updated : Jan 20, 2020, 7:44 PM IST

हल्द्वानी:काठगोदाम थाना पुलिस ने तीन ऐसे शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है, जो नकली नोट बनाने वाली मशीन में डेमो दिखा कर लोगों को नोट दोगुना करने का दवा करते थे. अब तक ठगों ने कई लोगों को अपना शिकार बनाया है. पुलिस ने तीनों ठगों के पास से नकदी और एक नकली नोट बनाने की डेमो मशीन भी बरामद की है.

ठग काठगोदाम थाना क्षेत्र में कई लोगों को पैसे दोगुने करने के नाम पर झांसे में लेकर रुपए ऐंठने का काम कर रहे थे. काफी दिनों से पुलिस को इसकी शिकायत मिल रही थी. शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीनों ठगों को गिरफ्तार कर लिया है. इन ठगों के पास से 55 हजार रकम और डेमो मशीन बरामद हुई है.

3 शातिर गिरफ्तार

ये भी पढ़े: यहां लंबे इंतजार के बाद मिले 'भगवान', क्या देखा है ऐसा स्वागत

पकड़े गए आरोपियों में एक नैनीताल का रहने वाला है, जबकि दो उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के रहने वाले हैं. ये ठग लोगों को उनका रुपया दोगुना और तिगुना करने का झांसा देकर ठगने का काम करते थे. पुलिस आरोपी के पास से एक नोट बनाने की डेमो मशीन भी बरामद की है.

एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि अभी पुलिस इन अपराधियों का पुराना इतिहास भी खंगाल रही है. इस अपराध में और कोई भी लिप्त होगा तो उसके खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई करेगी.

Last Updated : Jan 20, 2020, 7:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details