उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर: कंपनी के सुरक्षाकर्मी से लूटपाट करने वाले तीनों आरोपी गिरफ्तार - LSC Company

बीते दिन अज्ञात चोरों ने छोई क्षेत्र में स्थित एलएससी कंपनी के स्टॉक में तैनात सुरक्षा कर्मचारी से तमंचे के बल पर लूटपाट की थी. शिकायत के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Ramnagar
बंदूक की नोक पर लूटपाट करने वाले 3 बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Jul 10, 2020, 6:15 PM IST

Updated : Jul 11, 2020, 12:54 PM IST

रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर में बीते दिन अज्ञात चोरों ने छोई क्षेत्र में स्थित एलएससी कंपनी के स्टॉक में तैनात सुरक्षा कर्मचारी से तमंचे के बल पर लूटपाट की थी. शिकायत के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के पास से लूट का समान बरामद कर लिया गया है.

कंपनी के सुरक्षाकर्मी से लूटपाट करने वाले तीनों आरोपी गिरफ्तार.

बता दें कि रामनगर के छोई क्षेत्र में बीते दिन 3 अज्ञात चोरों ने एलएससी कंपनी के स्टॉक में तैनात सुरक्षा कर्मचारी अविनाश मिश्रा से तमंचे के बल पर लूटपाट की थी. चोरों ने उसके हाथ-पैर बांधकर, उसकी जेब से 3 हजार रुपये, टॉर्च, मोबाइल व स्टॉक में रखी एक मोटर लेकर फरार हो गए थे.

पढ़े-बिहार में चार नक्सली ढेर, एसटीएफ-एसएसबी ने की संयुक्त कार्रवाई

वहीं, कुछ देर बाद पीड़ित अविनाश के शोर मचाने पर आसपास के राहगीरों ने बंधे अविनाश को खोला. जिसके बाद उसने पूरी घटना कंपनी के एमडी को बताई. एमडी द्वारा रामनगर कोतवाली में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी गई. जिसके बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Last Updated : Jul 11, 2020, 12:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details