रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर में बीते दिन अज्ञात चोरों ने छोई क्षेत्र में स्थित एलएससी कंपनी के स्टॉक में तैनात सुरक्षा कर्मचारी से तमंचे के बल पर लूटपाट की थी. शिकायत के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के पास से लूट का समान बरामद कर लिया गया है.
बता दें कि रामनगर के छोई क्षेत्र में बीते दिन 3 अज्ञात चोरों ने एलएससी कंपनी के स्टॉक में तैनात सुरक्षा कर्मचारी अविनाश मिश्रा से तमंचे के बल पर लूटपाट की थी. चोरों ने उसके हाथ-पैर बांधकर, उसकी जेब से 3 हजार रुपये, टॉर्च, मोबाइल व स्टॉक में रखी एक मोटर लेकर फरार हो गए थे.