हल्द्वानी:शहर में महंगी साइकिल चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया. इस मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से नौ महंगी साइकिल भी बरामद हुई है. वहीं, इन साइकिल की कीमत 5,000 से 35,000 रुपए तक बताई जा रही है. पकड़ गए चोर पहले भी कई मामलों में जेल जा चुके हैं.
हल्द्वानी पुलिस ने महंगी साइकिलों के साथ तीन चोरों को किया गिरफ्तार - bicycle thief
हल्द्वानी में महंगी साइकिल चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: देहरादून: फेसबुक पर दोस्ती गांठकर विदेशी महिला ने की ठगी, मामला दर्ज
इस पूरे मामले में एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव का कहना है कि हल्द्वानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत साइकिल चोरी करने की घटनाएं लगातार सामने आ रही थी. जिसके पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. जिसके कब्जे से 9 महंगी साइकिल बरामद की गई .उन्होंने कहा कि गिरफ्तार तीन चोरों का आपराधिक इतिहास रहा है. फिलहाल, पकड़े गए चोरों को पुलिस मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर जेल भेज दी है.