हल्द्वानी : क्षेत्र के बनफूलपुरा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. पुलिस ने दुष्कर्म के आरोप में दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि भाई के मौत के बाद आरोपी देवर ने अपनी भाभी से अवैध संबंध बनाए थे. जिसके बाद उसने पीड़िता से शादी का वादा भी किया था. लेकिन बाद में आरोपी अपने वादे से मुकर गया और अपने मां-पिता के साथ मिलकर पीड़िता को मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया. वहीं, बुधवार को आरोपी जब किसी दूसरी लड़की से शादी रचाने जा रहा था तो पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी देवर को मंडप से गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल, बनफूलपुरा थाना क्षेत्र के रहने वाली महिला ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसमें उसने बताया था कि उसकी 5 साल पहले उधम सिंह नगर के किच्छा में हुई थी. बीमारी के चलते उसके पति की एक साल पहले मौत हो चुकी है. महिला दो बच्चों के साथ अपने ससुराल में रहती थी. पिछले साल दशहरे के दिन उसके देवर ने उसके साथ दुष्कर्म किया. महिला ने जब इसकी शिकायत अपने सास-ससुर से की. तो उन्होंने उसकी शादी आरोपी से कराने की बात कहकर उसे चुप करा दिया. जिसके बाद आरोपी पीड़िता के साथ लगातार दुष्कर्म करता रहा.