रामनगरःगुजरात के पर्यटकों को नैनीताल ले जा रहे टेंपो ट्रैवलर चालक के साथ बाइक सवार युवक ने मारपीट कर दी. जिसमें चालक घायल हो गया. वाहन में मौजूद पर्यटकों ने चालक को बचाने का प्रयास भी किया, लेकिन बाइक सवार युवक ने पर्यटकों के साथ भी अभद्रता की.
गुजरात के पर्यटकों से भरे टेंपो ट्रैवलर के चालक से मारपीट, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार - रामनगर कोतवाली पुलिस
रामनगर में गुजरात के पर्यटकों से भरे टेंपो ट्रैवलर के चालक से मारपीट का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने आरोपी बाइक सवार को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि बाइक के साथ टेंपो ट्रैवलर हल्की सी टकराई गई थी. जिससे बाइक सवार आग बबूला हो गया और टेंपो ट्रैवलर चालक से मारपीट कर दी. आरोप है कि उसने पर्यटकों को भी धमकी दी.
जानकारी के मुताबिक, टिहरी गढ़वाल निवासी मेघ सिंह अपने टेंपो ट्रैवलर वाहन से गुजरात के पर्यटकों को हरिद्वार से रामनगर होते हुए नैनीताल भ्रमण पर ले जा रहा था. चालक का आरोप है कि इसी बीच ग्राम छोई के पास एक बाइक अज्ञात युवक ने उसके साथ मारपीट कर दी. जिसमें वो घायल हो गया. वाहन में मौजूद पर्यटकों ने उसे बचाने का प्रयास किया तो युवक ने उनके साथ भी अभद्रता कर दी.
ये भी पढ़ेंःकांग्रेस विधायक प्रत्याशी समेत 10 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा, पुलिस जांच में जुटी
वहीं, मामले को लेकर टेंपो ट्रैवलर चालक ने बाइक सवार युवक के खिलाफ रामनगर कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंप कर कार्रवाई करने की मांग की. बताया जा रहा है कि बाइक के साथ टेंपो ट्रैवलर हल्की सी टकराई गई थी. वहीं, पर्यटकों का आरोप है कि बाइक सवार युवक ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी. उधर, पुलिस ने आरोपी बाइक सवार को तत्काल गिरफ्तार (Police Arrest Bike Rider) कर लिया और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया. फिलहाल, उसे कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है.