उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सोहेल हत्याकांड: बहन की मौत का खूनी बदला, लोहे की रॉड से किया हमला फिर चेहरा जला डाला

नैनीताल के रामनगर में सोहेल सिद्दीकी हत्याकांड मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी फौजी बताया जा रहा है. चार साल पहले सोहेल का आरोपी की बहन से प्रेम प्रसंग था लेकिन सोहेल शादी से मुकर गया था. इस बात से आहत फौजी की बहन ने सुसाइड कर लिया था. जिसका बदला लेने के लिए आरोपी फौजी ने दोस्तों के साथ मिलकर एक बड़ी खूनी साजिश रची.

Sohail Siddiqui Murder Case
सोहेल हत्याकांड मामले में फौजी गिरफ्तार

By

Published : Aug 5, 2022, 7:04 PM IST

Updated : Aug 5, 2022, 9:15 PM IST

रामनगरः चार दिन पहले अगवा हुए व्यापारी सोहेल सिद्दीकी का शव बरामद यूपी के मुरादाबाद के छजलेट के पास एक गन्ने के खेत में मिला है. मामले में पुलिस ने एक आरोपी भरत आर्या को भी गिरफ्तार किया है, जो सेना में तैनात है. जबकि, दूसरा आरोपी फरार चल रहा है. वहीं, मृतक के परिजनों ने हत्याकांड में अन्य लोगों के भी शामिल होने की बात कहते हुए रामनगर कोतवाली के बाहर प्रदर्शन किया. शांति व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस के आला अधिकारियों ने कोतवाली में डेरा जमा लिया है.

बता दें कि, सोहेल सिद्दीकी (Sohail Siddiqui Murder Case) की चोरपानी में स्टेशनरी की दुकान थी. वो 2 अगस्त की रात करीब 9 बजे अपनी दुकान बंद कर बाइक से वापस घर आ रहा था. इसी बीच रास्ते में अज्ञात लोगों ने उसका अपहरण कर लिया. उसकी बाइक भी अपहरणकर्ता अपने साथ ले गए थे. जब सोहेल घर नहीं पहुंचा तो उसके भाई ने कोतवाली पुलिस में अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी. पुलिस और सोहेल के परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. चार दिन बाद शुक्रवार सुबह लापता सोहेल का शव और उसकी बाइक यूपी के मुरादाबाद के छजलेट इलाके से बरामद हुए. घटना की जानकारी मिलने पर परिजन और अन्य लोग मुरादाबाद पहुंचे, जहां शव का पोस्टमार्टम कराया गया.

सोहेल हत्याकांड मामले में फौजी गिरफ्तार.

रामनगर कोतवाली में भारी पुलिस बल तैनातःवहीं, मृतक के पड़ोसी ताईफ खान का कहना है कि यदि पुलिस तत्परता से कार्य करती तो सोहेल सकुशल बरामद हो जाता, लेकिन पुलिस ने हीलाहवाली की. परिजनों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में कई आरोपी नजर आ रहे हैं, लेकिन एक ही आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसे लेकर परिजन प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, स्थिति को देखते हुए एसपी सिटी हरवंश सिंह ने रामनगर कोतवाली में डेरा जमा लिया है. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, जिससे किसी प्रकार की शांति भंग ना हो.
ये भी पढ़ेंःलिव इन पार्टनर के भतीजे को अगवा कर फरार हुई 'लुटेरी दुल्हन', मिली छठवें पति के साथ

सोहेल का आरोपी की बहन से था अवैध संबंध: एसपी क्राइम जगदीश चंद्र (SP Crime Jagdish Chandra) ने बताया कि मामले में ग्राम चोरपानी निवासी भरत आर्या को गिरफ्तार किया गया है. उसका एक अन्य साथी रामनगर के नारायणपुर मूल्या निवासी दिनेश टम्टाअभी फरार है. घटना के पीछे अवैध संबंध का मामला भी सामने आया है. आरोपी भरत की बहन का मृतक सोहेल के साथ प्रेम प्रसंग था. उसके अवैध संबंध भी थे. उन्होंने बताया कि आरोपी के परिजनों ने सोहेल से युवती की शादी की बात भी की, लेकिन सोहेल ने मना कर दिया था, जिसके बाद आरोपी की बहन ने 4 साल पहले आत्महत्या कर ली थी.

सेना में तैनात हैं आरोपी, लोहे की रॉड से उतारा था मौत के घाटःएसपी क्राइम ने बताया कि इसके बाद से ही भरत ने सोहेल को ठिकाने लगाने की ठान ली थी. भरत आर्या पठानकोट में सेना में तैनात है. जो बीती 14 जुलाई को छुट्टी पर अपने घर आया था. घर आने के बाद उसने अपने दोस्त के साथ सोहेल सिद्दीकी की हत्या करने की साजिश रची. 2 अगस्त की रात को आरोपियों ने अपनी कार से सोहेल की बाइक पर टक्कर मारी, जिसमें सोहेल घायल हो गया. इसके बाद उन्होंने उसे अपनी कार में डाला और उसके सिर पर लोहे की रॉड से वार करते हुए उसकी हत्या कर दी.

आरोपियों ने पेट्रोल डालकर लगाई थी आगःशव की शिनाख्त न हो, इसको लेकर आरोपियों ने मृतक के चेहरे पर पेट्रोल डालकर आग भी लगा दी. फिलहाल, आरोपी को पुलिस कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई कर रही है. उधर, मृतक के परिजनों ने कोतवाली में पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए आरोपी और उसके परिजनों व फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है. मामले में एसपी क्राइम ने बताया कि अभी मामले की जांच की जा रही है. जो भी आरोपी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Aug 5, 2022, 9:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details