रामनगरः चार दिन पहले अगवा हुए व्यापारी सोहेल सिद्दीकी का शव बरामद यूपी के मुरादाबाद के छजलेट के पास एक गन्ने के खेत में मिला है. मामले में पुलिस ने एक आरोपी भरत आर्या को भी गिरफ्तार किया है, जो सेना में तैनात है. जबकि, दूसरा आरोपी फरार चल रहा है. वहीं, मृतक के परिजनों ने हत्याकांड में अन्य लोगों के भी शामिल होने की बात कहते हुए रामनगर कोतवाली के बाहर प्रदर्शन किया. शांति व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस के आला अधिकारियों ने कोतवाली में डेरा जमा लिया है.
बता दें कि, सोहेल सिद्दीकी (Sohail Siddiqui Murder Case) की चोरपानी में स्टेशनरी की दुकान थी. वो 2 अगस्त की रात करीब 9 बजे अपनी दुकान बंद कर बाइक से वापस घर आ रहा था. इसी बीच रास्ते में अज्ञात लोगों ने उसका अपहरण कर लिया. उसकी बाइक भी अपहरणकर्ता अपने साथ ले गए थे. जब सोहेल घर नहीं पहुंचा तो उसके भाई ने कोतवाली पुलिस में अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी. पुलिस और सोहेल के परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. चार दिन बाद शुक्रवार सुबह लापता सोहेल का शव और उसकी बाइक यूपी के मुरादाबाद के छजलेट इलाके से बरामद हुए. घटना की जानकारी मिलने पर परिजन और अन्य लोग मुरादाबाद पहुंचे, जहां शव का पोस्टमार्टम कराया गया.
रामनगर कोतवाली में भारी पुलिस बल तैनातःवहीं, मृतक के पड़ोसी ताईफ खान का कहना है कि यदि पुलिस तत्परता से कार्य करती तो सोहेल सकुशल बरामद हो जाता, लेकिन पुलिस ने हीलाहवाली की. परिजनों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में कई आरोपी नजर आ रहे हैं, लेकिन एक ही आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसे लेकर परिजन प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, स्थिति को देखते हुए एसपी सिटी हरवंश सिंह ने रामनगर कोतवाली में डेरा जमा लिया है. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, जिससे किसी प्रकार की शांति भंग ना हो.
ये भी पढ़ेंःलिव इन पार्टनर के भतीजे को अगवा कर फरार हुई 'लुटेरी दुल्हन', मिली छठवें पति के साथ