हल्द्वानी: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सुरक्षा के मद्देनजर कुमाऊं के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन हल्द्वानी में पुलिस और जीआरपी पुलिस ने संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया. इस मौके पर डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्तों ने ट्रेनों की सघन चेकिंग की, ताकि राष्ट्रीय पर्व पर कोई अप्रिय घटना न हो सके.
शनिवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पर पुलिस और जीआरपी की टीम संयुक्त अभियान चलाया है. इस मौके पर रेलवे स्टेशन पर आने वाली ट्रेनों की सघन चेकिंग की गई. वहीं, पुलिस ने इसके अलावा संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की.