उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना:  भीड़ को लेकर पुलिस और जिला प्रशासन ने व्यापारियों को दिए दिशा-निर्देश - सब्जी मंडी

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच जिला प्रशासन ने मंडियों को कई दिशा निर्देश जारी किए हैं, जिससे भीड़ में कमी लाई जा सकें.

पुलिस और जिला प्रशासन
पुलिस और जिला प्रशासन

By

Published : May 6, 2021, 10:27 AM IST

Updated : May 6, 2021, 10:42 AM IST

हल्द्वानी:प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोविड संक्रमण के मद्देनजर जिला प्रशासन गंभीर नजर आ रहा है. सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन को पालन कराने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन दिन-रात काम कर रहा है. ऐसे में हल्द्वानी के मंगल पड़ाव सब्जी मंडी और फल मंडी में लगातार हो रही अनावश्यक भीड़ को लेकर पुलिस- प्रशासन एक्शन मोड पर है.

सब्जी मंडी और फल मंडी के दुकानों को किया जाएगा व्यवस्थित
एसडीएम विवेक राय और एसपी सिटी जगदीश चन्द्र ने जानकारी देते हुए बताया कि अब सब्जी मंडी और फल मंडी की दुकानों को व्यवस्थित किया जाएगा. एक दिन एक तरफ की दुकानें और दूसरे दिन दूसरी तरफ की दुकानें खोली जाएंगी.

पढ़ें: अस्पतालों की व्यवस्था के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

इसके अलावा फल दुकानों को बरेली रोड और रामपुर रोड की तरफ डायवर्ट कर दिया गया है. ऐसा लोगों की भीड़ को कम करने के लिए किया जा रहा है. प्रशासन और पुलिस टीम ने मंगल पड़ाव सब्जी मंडी और फल मंडी का निरीक्षण कर व्यापारियों को यह दिशा निर्देश दिए हैं ताकि कोरोना संक्रमण न फैल सकें.

Last Updated : May 6, 2021, 10:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details