हल्द्वानी:प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोविड संक्रमण के मद्देनजर जिला प्रशासन गंभीर नजर आ रहा है. सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन को पालन कराने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन दिन-रात काम कर रहा है. ऐसे में हल्द्वानी के मंगल पड़ाव सब्जी मंडी और फल मंडी में लगातार हो रही अनावश्यक भीड़ को लेकर पुलिस- प्रशासन एक्शन मोड पर है.
सब्जी मंडी और फल मंडी के दुकानों को किया जाएगा व्यवस्थित
एसडीएम विवेक राय और एसपी सिटी जगदीश चन्द्र ने जानकारी देते हुए बताया कि अब सब्जी मंडी और फल मंडी की दुकानों को व्यवस्थित किया जाएगा. एक दिन एक तरफ की दुकानें और दूसरे दिन दूसरी तरफ की दुकानें खोली जाएंगी.