हल्द्वानी: पंचायत सदस्यों के चुनाव के बाद अब जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख पद के चुनाव होने हैं. चुनाव से पहले प्रदेश कांग्रेस और बीजेपी नेताओं ने एक दूसरे पर सदस्यों की खरीद-फरोख्त के आरोप लगाए हैं. इन आरोपों को निर्वाचन आयोग ने गंभीरता से लेते हुए पुलिस विभाग को पत्र लिखा है. जिसके बाद पुलिस ने इस तरह की गतिविधियों की निगरानी शुरू कर दी है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा ने बताया कि खरीद-फरोख्त मामले में निर्देश मिलने के बाद से पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है और जीत कर आए सभी सदस्यों के संपर्क में है. किसी भी सदस्य या उनके परिवार द्वारा किसी भी तरह की कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है. किसी भी सदस्य की खरीद-फरोख्त करने या उनके अपहरण की सूचना अगर आती है तो पुलिस उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि खरीद-फरोख्त ना हो इसके लिए पुलिस और एलआईयू की टीम लगी हुई है.