उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नए साल के जश्न को लेकर पुलिस अलर्ट, भारत-नेपाल सीमा पर रहेगी विशेष निगरानी - हल्द्वानी में पुलिस के निर्देश

नए साल के जश्न को लेकर हल्द्वानी पुलिस इन दिनों अलर्ट मोड पर है. साथ ही पुलिस ने भारत नेपाल-सीमा पर विशेष निगरानी रखी हुई है.

police alert
हल्द्वानी में पुलिस अलर्ट

By

Published : Dec 23, 2019, 9:36 AM IST

हल्द्वानी: नए साल के जश्न में अब कुछ दिन ही बचे हैं, ऐसे में कुमाऊं पुलिस अलर्ट मोड पर है. कुमाऊं मंडल में आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने खास इंतजाम किए हैं. डीआईजी कुमाऊं जगतराम जोशी ने भारत- नेपाल सीमा पर अलर्ट जारी कर दिया है. इस दौरान पुलिस द्वारा गश्त भी बढ़ाई जाएगी. जश्न के दौरान शांति भंग करने और अराजकता करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही नशे में वाहन चलाने वाले, बाइक से स्टंट करने वालों पर पुलिस की खास निगरानी रहेगी.

हल्द्वानी में पुलिस अलर्ट

डीआईजी जोशी ने बताया कि 31 दिसंबर की रात में जश्न मनाने वाले पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर पुलिस गंभीर हैं. सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए पुलिस ने नेपाल सीमा से सटे सौदागर, मुनस्यारी, चौकड़ी और बनबसा, टनकपुर क्षेत्रों में खास प्रबंध किए हैं. जश्न के नाम पर किसी को भी अराजकता फैलाने की इजाजत नहीं होगी. साथ ही शांति भंग करने और अराजकता फैलाने वाले, नशे में वाहन चलाने वालों पर पुलिस की खास निगरानी रहेगी.

ये भी पढ़ें:HNB के पौड़ी कैंपस के छात्रावास में पेयजल सप्लाई नहीं, छात्राएं परेशान

साथ ही पुलिस निर्देशानुसार, 31 दिसंबर की रात में नए साल के स्वागत आयोजन कार्यक्रम बिना पुलिस के अनुमति से नहीं होंगे. किसी के द्वारा बिना पुलिस की अनुमति के स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details