उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नंदा देवी मेले को लेकर पुलिस- प्रशासन मुस्तैद, CCTV कैमरे से रखीं जा रही हर गतिविधि पर नजर - नैनीताल समाचार

देवी मेले में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस डॉग स्कॉट टीम ने मेटल डिटेक्टर और डॉग डिस्को को लेकर मेला परिसर में चेकिंग अभियान चलाया.साथ ही सुरक्षा का जायजा लिया.

नंदा देवी मेले को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद

By

Published : Sep 8, 2019, 11:41 AM IST

नैनीतालः नंदा देवी मेले में किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस-प्रशासन ने कमर कस ली है. जिसको लेकर पुलिस जगह-जगह संदिग्ध लोगों की हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए है. वहीं सुरक्षा के लिहाज से शहर के चप्पे-चप्पे पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनात की गई है. साथ ही सीसीटीवी कैमरे से शहर की मॉनिटरिंग की जा रही है.

नंदा देवी मेले को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैदनंदा देवी मेले को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद

बता दें कि सुरक्षा को लेकर डॉग स्कॉट टीम मेटल डिटेक्टर और

डॉग स्कॉट की मदद से मेला परिसर में चेकिंग अभियान चलाया. साथ ही टीम ने मेला परिसर में सुरक्षा का जायजा लिया.

इस दौरान डॉग स्कॉट की टीम ने मेले में घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियों से कड़ी पूछताछ करती दिखाई दी.वहीं मेले में आने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस- प्रशासन ने मेला क्षेत्र में करीब 50 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं.जिससे मेले में अपराध और चोरी की घटनाओं पर रोक लग सके.

वहीं नैनीताल जिले के एसएसपी सुनील कुमार मीणा का कहना है कि मेले को शांतिपूर्ण आयोजित करने के लिए दो पीएसी की कंपनियां तैनात की गई है. संदिग्ध लोगों पर नजर रखने के लिए सादी वर्दी में जवानों की तैनाती की गई है. साथ ही पुलिस शहर की हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details